कुशीनगर, फरवरी 28 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बिहार तथा उत्तर प्रदेश के सीमा स्थित घघवा पुल के नीचे गुरुवार को एक युवती का शव पाया गया। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र 18 साल के आसपास थी। शव नदी के किनारे पड़ा था। पुल के दोनों तरफ दो प्रांत की सीमा होने के कारण दोनों तरफ की पुलिस सीमा को लेकर कुछ देर तक असमंजस की स्थिति में रही। प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पाया। बाद में विशुनपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को सुबह बांसी नदी पर बने घघवा पुल के नीचे अज्ञात युवती का शव ग्रामीणों ने देखा। जानकारी होने पर पुल के निकट के ग्रामीणों तथा दुकानदारों ने नदी के उस पार बिहार प्रांत की भितहा थाने की पुलिस तथा इस पार उत्तरप्रदेश के विशुनपुरा पुलिस को सूच...