भभुआ, जुलाई 5 -- शांति समिति की बैठक में चांद थाना में पहुंचे थे इलिया के थानाध्यक्ष सुरक्षा में दोनों राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रहते हैं तैनात (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। यूपी-बिहार की ताजियों के मिलाप का चंदा गवाह बनेगा। चंदा यूपी-बिहार की सीमा है। यहां दोनों राज्यों से जुलूस के साथ पहुंचनेवाली ताजियों का मिलाप होता है। इस दौरान 'या हुसैन का नारा फिजां मे गूंजता सुना देगा। यूपी-बिहार की सीमा चंदा एवं इलियां बाजार में दोनों राज्यों के चार अखाड़ादारों की ताजिया का मिलान होगा। बिहार के चंदा, करवंदिया, पतेरी की ताजिया जुलूस के साथ लाई जाएंगी। ताजियों के साथ अखाड़ेदार भी रहेंगे। यूपी के इलियां बाजार की ताजिया प्राथमिक विद्यालय करवंदियां एवं कब्रिस्तान मैदान में एक-दूसरे के साथ मिलाप कराया जाता है, जहां दोनों प्रदेश के लोग आपस मे म...