नोएडा, मार्च 13 -- नोएडा। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल अंडर-23 टीम के मुख्य प्रशिक्षक शहर के प्रद्योत वोलेटी को बनाया गया है। राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की टीम को लेकर वह जाएंगे। प्रद्योत बास्केटबॉल का प्रशिक्षण लेने अमेरिका भी जा चुके हैं। यूपी की टीम 24 मार्च से गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। गाजियाबाद के नेहरू गोल्ड स्कूल में खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर चल रहा है। 17 मार्च को टीम गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। प्रद्योत वोलेटी इससे पहले दिल्ली की प्रदेश टीम का हिस्सा रहे हैं। सेक्टर-93 निवासी प्रद्योत वोलेटी करीब एक दशक पहले अमेरिका में बास्केटबॉल प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे थे। इसके बाद उन्होंने ड्रिबल एकेडमी की शुरुआत की थी, जहां जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तम...