अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाद। यूपी बार काउंसिल के पहले चरण में शुक्रवार को यहां मतदान प्रक्रिया शुरू हो गया। पहले दिन दीवानी में मतदान के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि दिन भर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। यूपी बार काउंसिल के 25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी बार काउंसिल के लिए मतदान प्रक्रिया के तहत पहले चरण में दो दिन मतदान हो रहा है। शुक्रवार को पहले दिन मतदान दीवानी न्यायालय परिसर के अलावा जिले की तहसील खैर, इगलास व अतरौली के मतदान केंद्रों पर भी मतदान हुआ। दीवानी में अलीगढ़ के साथ-साथ कोल व गभाना तहसील के अधिवक्ताओं का भी मतदान केंद्र बनाया है। सुबह से ही दीवानी में बार कार्यालय के आसपास दावेदारों के बिस्तर लगे हुए थे। जिन पर दावेदार व समर्थकों द्वारा अपने समर्थन में मतदान की अपील की जाती रही। ...