प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को विभिन्न जिलों के 63 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। यूपी बार कौंसिल सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि पांच दिन में कुल 309 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रत्याशियों से शांतिपूर्वक नामांकन जमा करने और पर्चा दाखिल करते समय कौंसिल परिसर में नारेबाजी या शोरशराबा नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि नारेबाजी व शोरशराबा पर नामांकन निरस्त भी किया जा सकता है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में कौंसिल के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय व रोहिताश्व कुमार अग्रवाल भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...