प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से होंगे। इस बीच कौंसिल के इतिहास में पहली बार चुनाव से पहले मतदाता अधिवक्ताओं की डिग्रियों और शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया है। यह जानकारी यूपी बार कौंसिल के सचिव व चुनाव अधिकारी राम किशोर शुक्ल ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत डिग्रियों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है और सही पाया गया है। 30 प्रतिशत डिग्रियों का सत्यापन नहीं हो पाया है लेकिन 31 जनवरी तक प्रत्येक दशा में बार कौंसिल का चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में उन 30 प्रतिशत अधिवक्ताओं का नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया गया है। श्री शुक्ल ने बताया कि कौंसिल के निवर्तमान सदस्यों की डिग्रियों को लेकर...