प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न जिलों के 69 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए। यूपी बार कौंसिल सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि तीन दिन में कुल 143 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। रविवार को नामांकन दाखिल करने वालों में कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह, हरिशंकर सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार अवस्थी व अंकज मिश्र भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...