प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के चौथे दिन सोमवार को विभिन्न जिलों के 103 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए। यूपी बार कौंसिल के सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि चार दिन में कुल 246 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रत्याशियों से शांतिपूर्वक नामांकन जमा करने और पर्चा दाखिल करते समय कौंसिल परिसर में नारेबाजी या शोरशराबा नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि नारेबाजी व शोरशराबा पर नामांकन निरस्त भी किया जा सकता है। रविवार को नामांकन दाखिल करने वालों में कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र स्वरूप, देवेंद्र मिश्र नगरहा, श्रीश कुमार मेहरोत्रा, पांचूराम मौर्य, अजय यादव, प्रशांत सिंह अटल, राकेश पाठक, प्रदीप कुमार मिश्र,...