प्रयागराज, मई 8 -- यूपी बार कौंसिल के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के पांचवें दिन बुधवार को भी सांध्य अदालतों को अव्यवहारिक बताया गया और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू करने पर जोर दिया गया। हालांकि 12 मई तक आयोजित इस सम्मेलन को वर्तमान समय देश के विषम परिस्थितियों से गुजरने के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में वर्णमाला के क्रमानुसार बुधवार को बार संघ गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन एट उरई, जौनपुर व झांसी के पदाधिकारियों ने सांध्य अदालतों, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट न्यायिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर अपने विचार साझा किए। बार कौंसिल उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय की अध्यक्षता में पांचवें दिन सदस्य रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, इमरान माबूद खान, पांचूराम मौर्य, अरुण कुमार त्रिपाठी, जानकी शरण पांडेय व देवेन्द्र मिश्र नगरहा ...