उरई, जनवरी 20 -- उरई। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल सदस्य पद के लिए 20 और 21 जनवरी को होने वाले मतदान के पहले दिन मंगलवार को जिला जजी के पीछे स्थित मीडिएशन सेंटर में मतदान हुआ। सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम के 5:00 बजे तक चली। इस बीच लगभग 500 अधिवक्ताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग कर अपना पसंदीदा बार कौंसिल सदस्य चुनने में अहम भूमिका निभाई। जिले से इस चुनाव में उतरे एकमात्र प्रत्याशी एवं पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष नरसिंह दास गुप्ता ने बताया कि जनपद जालौन में कुल 1044 प्लस 30 मतदाता हैं। इनमें से लगभग 500 से अधिक मतदाताओं ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर लिया है। शेष बचे मतदाता 21 जनवरी को अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग कर अपना पसंदीदा उम्मीदवार सदस्य के रूप में चुनेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर ...