एटा, जनवरी 14 -- तहसील बार सभागार में बुधवार को नव निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ ने कहा कि उनके कार्यकाल मे यूपी बार कॉउन्सिल ने सर्वप्रथम अधिवक्ताओं के हित में लागू की गयी। महत्वपूर्ण योजनाओं, सहयता धनराशियों में वृद्धि की गयी। मुख्य अतिथि ने तहसील सभागार में नव निर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी। समारोह में बार कॉउन्सिल ऑफ़ यूपी के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने अधिवक्ताओं से दलगत भावनाओं से उठ कर सिर्फ काला कोर्ट पार्टी के साथ रहने का आह्वान किया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी नदारत रहे। स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद थे। चुनाव अधिकारी राजगोपाल यादव, विष्णु गोपाल दीक्षित,...