मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए सोमवार को अधिवकता रजनीश गौतम द्वारा विधिवत रूप से नामांकर प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ता साथियों के विश्वास सहयोग और आशीर्वाद से प्रेरित होकर चुना मैदान में उतरे हैं। वे अधिवक्ता समाज की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे और उनके समाधान के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करेंगे। इस दौरान अधविक्ता अनिली गौतम, पंकज सिंह चौधरी, दिल निसार, दिनेश पाल, राजीव पाल, सिद्धार्थ सिंधु, सुशील सरोज, राम संजीवन यादव, वीरेश यादव, विपिन चौधरी, अनुज सेन, सलमान, जकरिया अंसारी, कमरूल अंसारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...