बागपत, जनवरी 16 -- बागपत। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 पदों पर शुक्रवार की सुबह कचहरी परिसर में मतदान शुरू हो गया। इसमें पहले दिन 986 में से 513 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला। मतदान में जिला मुख्यालय के अलावा तीनों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इसको लेकर कचहरी के मुख्य द्वार पर सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। शुक्रवार की सुबह से ही मतदान के लिए अधिवक्ताओं की लंबी लाइन लग गई। इसके चलते शुक्रवार शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तोमर, महामंत्री अजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तोमर, जसपाल राणा, कपिल डेढ़ा, महेंद्र बंसल, अधिवक्ता अनुज ढाका, देवेंद्र आर्य समेत अन्य अधिवक्ताओं ने मतदान किया। इस दौरान कुछ समर्थक हाथों में बैनर लेकर अपने प्रत्याशी के पक...