मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। यूपी उत्तराखंड भूराहेड़ी बार्डर पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारी पुलिस मौजूद रही। मंगलवार को पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बार्डर के भूराहेड़ी चैक पोस्ट पर सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने कार, बस, बाइक सवार आदि को चैक किया है। पुलिस ने कार सवार लोगों से आने जाने के कारण की पूछताछ की है। पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने किसी भी गाडी को बिना चैकिंग के आगे नहीं जाने दिया। वहीं खादर तिराह व धमात पुल, कम्हेड़ा गंगनहर पर भी चेकिंग की है। ...