प्रयागराज, नवम्बर 9 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल हिन्दी और इंटरमीडिएट सामान्य हिन्दी की परीक्षा 18 फरवरी 2026 को एक ही पाली में कराने के लिए सरकार के लाखों रुपये खर्च होंगे। बोर्ड के चार-पांच दशक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ 43 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की परीक्षा एक साथ एक ही पाली में कराने की तैयारी है। इससे पहले 2014 की हाईस्कूल परीक्षा में 3861434 लाख परीक्षार्थियों ने एक पाली में हिन्दी की परीक्षा दी थी, लेकिन उस समय केंद्रों की संख्या लगभग साढ़े ग्यारह हजार थी। इसके ठीक उलट यूपी बोर्ड के अफसर आठ से साढ़े आठ हजार परीक्षा केंद्रों पर 43 लाख से अधिक केंद्रों पर परीक्षा कराने के दावे कर रहे हैं जो की असंभव लग रहा है। इसके बावजूद बोर्ड के अफसरों की ही बात सही मान लें तब भी 200 से अधिक केंद्र बढ़ाने पड़ेंगे। इन अतिरिक्त के...