लखनऊ, जुलाई 16 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश भारत का आर्थिक पावरहाउस बन रहा है। यहां जैसी मिट्टी, खनन, विविध जलवायु और पानी की उपलब्धता विश्व में कहीं और नहीं है। यूपी भारत के 10% भूमि क्षेत्र में है, लेकिन देश के 20% खाद्यान्न का उत्पादन करता है। भारी उत्पादन के बावजूद किसानों की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया है। मुख्य सचिव ने बुधवार को योजना भवन में 'विकसित राज्य-विकसित भारत@2047 पर एक उच्च स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कहीं। इसमें नीति आयोग के शीर्ष नेतृत्व, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय विशेषज्ञों ने भाग लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दूसरा प्रमुख ताकतवर क्षेत्र है इंफ्रास्ट्रक्चर। वर्तमान में भारत के एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 42% योगदान देता है, जो गंगा...