लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। एआई एंड हेल्थ इनोवोशन कॉन्फ्रेंस में सोमवार को विशेषज्ञों ने माना कि एआई केवल तकनीकी नवाचार नहीं बल्कि जनकल्याण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और समावेशी विकास का सशक्त माध्यम बन चुका है। इंडिया एआई मिशन की सीओओ कविता भाटिया ने कहा कि यूपी बड़े बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और समृद्ध डाटा से वैश्विक एआई का पावर हाउस बनेगा। कविता ने कहा कि एआई के क्षेत्र में जनभागीदारी बेहद जरूरी है। मजबूत पब्लिक डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और समृद्ध, संरचित डाटा के प्रभावी उपयोग से उत्तर प्रदेश एआई आधारित हेल्थ मिशन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। इंडिया एआई मिशन के जनरल मैनेजर स्वदीप सिंह ने बताया कि स्टोर किए गए डाटा का सही और सुरक्षित इस्तेमाल भविष्य में बीमारियों के सटीक इलाज और गहन शोध में अहम होगा। हमें किसी एक प्रकार के डाटा प...