वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 21 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा दवा उपभोक्ता बाजार है। प्रदेश में 1.10 लाख पंजीकृत दवा की दुकानों से पांच लाख लोग सीधे तौर पर जुड़े हैं। इससे भी बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो अप्रत्यक्ष रूप से इस कारोबार से जुड़े हैं। दवा कारोबार बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही का क्षेत्र है। नकली और नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन आगे आए। सरकार उनके व्यवसाय को सरल और सुगम बनाने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री रविवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक आमसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा कारोबारी राष्ट्र के विकास में योगदान देते हुए जिम्मेदारी के साथ लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराते हैं। उन्हें ईमानदारीपूर्वक याद रखना होगा कि...