लखनऊ, अगस्त 26 -- -50 बिलियन डॉलर उत्पादन और 10 लाख रोजगार का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी यूपी की नई इलेक्ट्रॉनिक्स नीति -मोबाइल उत्पादन में देश का 60% योगदान देने वाला उत्तर प्रदेश, अब बनेगा वैश्विक हब -केंद्र की ईसीएमएस स्कीम के साथ टॉप-अप इंसेंटिव देगा उत्तर प्रदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में 60 प्रतिशत मोबाइल फोन निर्माण करने वाले राज्य यूपी को अब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाया जाए। इससे संबंधित नई 'उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति लागू करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यह नीति विदेशी निवेश आकर्षित करेगी। आयात पर निर्भरता घटाकर घरेलू मूल्य संवर्धन और विदेशी मुद्रा की बचत में भी सहायक होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उपरोक्त नीति के संबंध में आईटी विभाग के अधिका...