लखनऊ, सितम्बर 15 -- - 72 इनक्यूबेटर्स और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से नवाचार को दिया गया बढ़ावा : योगी आदित्यनाथ - सरकार ने स्टार्टअप्स को दी 137 करोड़ की वित्तीय सहायता - सरकार केवल नीतियां नहीं बना रही, बल्कि युवाओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही : योगी आदित्यनाथ - 'लैब टू इंडस्ट्री मॉडल से नवाचार को नया आयाम देगा यूपी : योगी - ओडीओपी योजना से एमएसएमई क्षेत्र में नई जान, दो करोड़ लोगों को रोजगार - यूपी से प्रतिवर्ष 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात, ग्लोबल मार्केट में छाया हमारा प्रोडक्ट : योगी - एनबीआरआई, सीडीआरआई, आईआईटीआर और सीमैप के शोध से किसानों और उद्योग को मिल रहा लाभ - सीएम योगी ने कहा, 2047 का विकसित भारत, विकसित यूपी से ही संभव लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते साढ़े आठ ...