नई दिल्ली, फरवरी 20 -- यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया, जिसमें अनुसंधान एवं विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत जबकि चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। बजट के बाद समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। यूपी बजट को सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने 'दिखावे का बजट' कहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट को मैं जीरो नंबर देता हूं। उन्होंने कहा कि यूपी बजट में नौजवान और बेरोजगारों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। उधर, अखिलेश यादव के चाचा न...