गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सूबे की सरकार ने प्रदेश की पहली और देश की दूसरी फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी (वानिकी और औद्यानिक विश्वविद्यालय) के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटन कर गोरखपुर में पांचवें विश्वविद्यालय की स्थापना की राह आसान कर दी है। 125 एकड़ में स्थापित होने वाले इस विश्वविद्यालय के साथ ही वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगी सरकार और गोरखपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने दुनिया के पहले राजगिद्ध (जटायु) संरक्षण केंद्र की स्थापना गोरखपुर में ही की है। गोरखपुर में स्थापित होने वाली यह छठीं यूनिवर्सिटी होगी। इससे पूर्व गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्या...