अलीगढ़, फरवरी 20 -- यूपी बजट: जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा अलीगढ़ का धनीपुर एयरपोर्ट -यूपी बजट में अलीगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की घोषणा -जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने व बड़े शहरों के लिए भविष्य में शुरु होगी उड़ान -2024 में उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट से आठ सीटर प्लेन उड़ना हुआ था शुरु -वर्तमान में उड़ान हो चुकी है बंद, विस्तारीकरण के लिए 51 हेक्टेयर जमीन की जा चुकी है अधिग्रहित फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बजट में अलीगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की सरकार ने घोषणा की है। भविष्य में जेवर एयरपोर्ट से इस एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार की प्लानिंग है कि यहां से बड़े शहरों के लिए भविष्य में उड़ान शुरू हो सकेगी। उद्यमियों व कारोबारियों के अनुसार एयरपोर्ट विस्तारीकरण आने वाले समय में स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने में सहायक होगा। मार्च 2024 में पी...