लखनऊ, अगस्त 25 -- 'यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के लिए लखनऊ में आयोजित चयन ट्रायल्स की शुरुआत रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुई। पहले दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने ट्रायल में दमखम दिखाया। लखनऊ मंडल सहित गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या और आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हुए। यूपी प्रो हैंडबॉल लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि पहले दिन ही खिलाड़ियों की खासी भीड़ देखने को मिली। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने कहा कि ट्रायल में शामिल खिलाड़ी दमदार खेल दिखा कर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। केड...