मेरठ, नवम्बर 8 -- रोहटा। यूपी प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 के लिए गांव अट्टा चिंदौड़ी खास के होनहार खिलाड़ी विपुल का काशी किंग्स टीम में चयन होने से गांव में खुशी की लहर है। यूपी प्रो कबड्डी लीग में कुल 12 टीमें मैदान पर होगी। 25 दिसम्बर से मुकाबले शुरू होंगे। बीते मंगलवार शाम को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसमें अट्टा चिंदौड़ी खास गांव के कबड्डी प्लेयर चौधरी विपुल सहारण के चयन होने पर खुशी की लहर छा गई। विपुल ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय माता सुरेम देवी, पिता डॉ. सुशील कुमार, बुआ, कोच देवेंद्र शर्मा उर्फ बबली, कोच नरेंद्र काकड़ा, जितेंद्र सरगम, उपेंद्र को दिया। वह राष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर राहुल चौधरी को अपना आदर्श मानते हैं। उमेश गुर्जर, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, रालोद नेता रणवीर दहिया, सुनील...