बागपत, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश कबडडी लीग सीजन टू के लिए खिलाडियों की खरीद में बागपत के 11 खिलाडी खरीदे गए। खेकड़ा ब्लाक के निरोजपुर के विनय तेवतिया सबसे महंगे खिलाडी रहे। तीन टीमों के कोच भी फखरपुर और बसी के चयनित हुए। उत्तर प्रदेश कबडडी लीग सीजन टू में कुल 12 टीमें मैदान पर होंगी। इनमें लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, गजब गाजियाबाद, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, मिर्जापुर के गंगा किंग्स, पूर्वाचंल पैंथर्स के अलावा दो नई टीम अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स को शामिल किया गया है। सीजन टू के मुकाबले शुरू होने जा रहे है। इसमें बागपत जनपद की धमक दिखाई देगी। बीती शाम इसके लिए खिलाडियों की नीलामी प्रक्रिया हुई। इसमें जनपद के 11 खिलाडियों को चयन हुआ। खेकड़ा ब्लाक के निरोजपुर के विनय तेवतिया सर्वाधिक महंगे खिलाडी च...