गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नई दिल्ली स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 28वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में गाजियाबाद शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 पदक जीते हैं। कविनगर स्थित गाजियाबाद शूटिंग क्लब के मुख्य कोच शिवम शर्मा ने बताया कि इसमें कुशाग्र ने स्पोर्ट्स पिस्टल, स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल, अवनीश ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड, स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत जीता। इसके अलावा अर्जुन ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर में में गोल्ड मेडल जीत जिले का नाम रोशन किया।इनके अलावा रीतांशु ने दो पदक, गायत्री ने दो, मंजू त्यागी ने दो स्वर्ण,आहना ने एक, श्वेता चौधरी ने, यजामहे भारद्वाज ने एक, काजल ने एक और सार्थक ने एक पदक जीता है। सहायक कोच राकेश शर्मा ने बताय...