कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 51वीं यूपी पॉवर सेक्टर डिस्कॉम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच खेले गए। दो मैच डीएवी ग्राउंड और दो मैच गंगा बैराज के बीसीए ग्राउंड पर खेले गए। डीएवी में हुए मैच में केस्को की टीम ने अनपरा टीम को एक विकेट से हराया। 124 रनों के लक्ष्य में केस्को ने नौ विकेट खोकर 125 रन बना लिए। मैन ऑफ द मैच मयूर तिवारी चुने गये। दूसरा मैच पूर्वांचल से दक्षिणांचल ने जीता। बीसीए ग्राउंड में तीसरा मैच मध्यांचल ने हरदुआगंज को 44 रनों से हराया। चौथा मैच पश्चिमांचल ने शक्तिभवन हेडक्वार्टर को पांच विकेट से हरा कर जीता। शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...