लखनऊ, जून 21 -- उत्तर प्रदेश पुलिस में इस बार 60,244 सिपाहियों की भर्ती हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे, जिसके बाद 17 जून से ट्रेनिंग शुरू हो गई। हालांकि, ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही कई नवचयनित सिपाही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और लगातार रील्स बनाकर पोस्ट करने लगे। देखते ही देखते इनकी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। कहीं कोई फिल्मी अंदाज़ में नजर आ रहा है, तो कहीं महंगी गाड़ियों में बैठकर वीडियो शूट कर रहा है। इस ट्रेंड को लेकर विभागीय अफसरों की चिंता भी बढ़ गई है। इसे लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूपी पुलिस में चयनित नए सिपाहियों की रील्स की भरमार है। अधिकांश वीडियो में ये युवा फिल्मी गानों पर लिप-सिंक करते, डायलॉग बोलते या...