लखनऊ, जनवरी 1 -- अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने रेडियो संवर्ग में 'असिस्टेंट ऑपरेटर' (सहायक परिचालक) के खाली पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस विभाग में तकनीकी भूमिका निभाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रखें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2026 है, इसलिए समय रहते अपनी दावेदारी सुनिश्चित करें।यहां जानें पदों का विवरण इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 20 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए रखे गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतनमान दिया जाएगा। इनका पे...