नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- UP PPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस में अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 23 पीपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। सीएम योगी के निर्देशानुसार यूपी में कानून-व्यवस्था को सख्त और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। इधर यूपी पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है। इस बीच पीपीएस अधिकारियों के इन तबादलों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तबादला सूची के अनुसार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट के लिए स्थानान्तरणाधीन अपर पुलिस उपायुक्त बी.एस.वीर कुमार को गाजियाबाद में उपसेनानायक, 47 वीं वाहिनी पीएसी के पद पर नई तैनाती मिली है। वहीं गाजियाबाद कमश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद को लखनऊ एसएसएफ मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है...