हापुड़, जून 22 -- घर से दूर रहकर दिन रात सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रही मनु ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में बाजी मारी है। उसकी सफलता पर परिजन ने हर्ष व्यक्त किया है। संभल के गांव एचवाडा निवासी मनु पिछले सात सालो से अपने माता पिता से दूर रहकर यहां परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मनु ने बताया कि वर्ष 2018 मे बीटीसी की प्रवेश परिक्षा पास कर बीटीसी करने आई थी, टीचर की भर्ती नही निकले पर परिवार में आर्थिक तंगी के कारण उसने अन्य कंपटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया। वर्ष 2023 में यूपी पुलिस में निकली दरोगा भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास करने के बाद फाइनल में 2 नंबर से रह गई। वहीं दिल्ली पुलिस में समय कम होने के कारण फिजिकल में रह गई थी। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और दिन रात मेहनत कर अब यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। उसके सपना है कि वह अध्यापक या य...