शामली, सितम्बर 24 -- खंड विकास क्षेत्र के गांव ब्रह्मखेड़ा में कैंसर के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही की मौत हो गई। सम्मान के साथ मृतक सिपाही के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात मनमोहन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ब्रह्मखेड़ा का सोमवार को कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी। मनमोहन की तैनाती जिला शाहजहांपुर में थी। वह दिसंबर 2024 में छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे, जिसके बाद से ही वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और लगातार इलाज चल रहा था। सोमवार को उनका निधन हो गया। स्थानीय पुलिस उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुई। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने दिवंगत सिपाही मनमोहन को पुलिस सम्मान के साथ वि...