लखनऊ, दिसम्बर 1 -- इसमें बंदी रक्षक के भी 2800 पद शामिल इसी महीने निकाला जाएगा विज्ञापन लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्दी ही 25 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें बंदीरक्षक के 2800 पदों के अलावा घुड़सवार पुलिस के पद भी शामिल हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड इसी महीने इन रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालेगा। इन भर्तियों की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में कोई भी जानकारी के लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in को देखते रहने की बात कही है। भर्ती बोर्ड ने अप्रैल महीने में 19220 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन निकालने की जानकारी दी थी। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी थी। इस बीच ही बीते दो महीने में करीब तीन हजार और पद रिक्त हो गए है। इनमें कई पद सेवानिवृत्ति की वजह से खाली हुए है। इसके अलावा बंदी रक्षक (ज...