जौनपुर, मार्च 18 -- जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मोकलपुर गांव में स्थित मैदान में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी पुलिस में चयनित सात खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आस पास के अलग अलग गांवों से ताल्लुक रखने वाले ये सातों खिलाड़ी इसी मैदान पर नियमित रूप से अभ्यास करते थे। इस दौरान यहां प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया गया और नए अभ्यर्थियों को सफलता के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कुंवर सिद्धार्थ ने बताया कि यहां से निकले सात खिलाड़ियों का चयन यूपी पुलिस में जबकि एक खिलाड़ी अजय कुमार पाल निवासी पवारा का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में हुआ है। यूपी पुलिस में चयनित अतुल मिश्रा (मोकलपुर), प्रिंस विश्वकर्मा (मलिकानपुर), अंकित तिवारी (बेलवा), अनिल कुमार यादव (चढ़ई, माडियाहूं), शिवम उपाध्याय (मंगरी), विशाल यादव (रानीपट्टी, मोकल...