मेरठ, जून 8 -- सरधना। बहादरपुर गांव में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी पुलिस में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान ने शिरकत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित सचिन मलिक, अंकुर मलिक, हिमांशु मलिक, विक्रांत जाखड़, नितिन व रचित को प्रतीक चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह व संचालन विक्रम सिंह ने किया। अमरपाल सिंह, रोशन लाल, इलम सिंह, सोहनपाल, सुभाषचंद मास्टर, महक सिंह, राजीव नहरा, प्रवीण नहरा, अतेंद्र धनकड़ व विपिन मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...