हापुड़, जून 13 -- नगर में स्थित कैरियर मास्टर कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाले 30 अभ्यथिर्यों का यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ। चयनित होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने चयनित अभ्यथिर्यों को सम्मानित किया। शुक्रवार को नगर के आंबेडकर भवन में कैरियर मास्टर कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चैयरमेन सोना सिंह व संचालन डॉ. अरुण त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार उनके संस्थान से उप्र पुलिस में 30 अभ्यथिर्यों का चयन कांस्टेबल के पद पर हुआ है। जिनमें से नौ लड़कियों ने सफलता पाई हैं, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में मौजूद...