फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- यूपी पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 में आवेदन करने के बाद आसानी से अपने रिश्तेदार का फोटो फार्म पर चस्पा करके लिखित परीक्षा को पास कर लिया। उसके बाद कानपुर देहात में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तो उसको भी पास कर लिया। नौकरी पाने के लिए चरित्र सत्यापन के लिए पुलिस गांव में गई तो ग्रामीणों ने गोलमाल पर पानी फेर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस युवक का फोटो है वह तो पूरे गांव में नहीं है। पुलिस भी हैरान रह गई और जब पूरे मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि आवेदन करने वाले युवक ने अपने मैनपुरी के रिश्तेदार का फोटो चस्पा करके सफलता पाने की कोशिश की थी। पुलिस ने लम्बी चली जांच के बाद आखिरकार आवेदन और आवेदक का फोटो चस्पा करके परीक्षा को पास करने वाले रिश्तेदार दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सिरसागंज थाने...