नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- UP Police recruitment exam: यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय),एएसआई (लिपिक) व एएसआई (लेखा) के पदों पर भर्ती के लिए एक व दो नवंबर को आफलाइन लिखित परीक्षा प्रदेश के 430 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसटीएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। भर्ती के लिए 1172 अभ्यर्थियों की फोटो में गड़बड़ी मिली है। कई अभ्यर्थियों की ऑनलाइन आवेदन में फोटो अपलोड ही नहीं हुई है। कई की फोटो अनुपयुक्त व धुंधली है। इन अभ्यर्थियों को दो रंगीन फोटो लेकर आना होगा। पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एक नवम्बर को 10 जिलों में कम्प्यूटर आपरेटर की लिखित परीक्षा 244 केन्द्रों पर होगी। इनमें सबसे ज्या...