देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर, प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की दो सदस्यीय विशेष टीम रविवार देर शाम देवघर पहुंची। टीम का मकसद साइबर ठगी से जुड़े दो आरोपियों की पहचान और सत्यापन करना था, जो जिले के मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। स्थानीय लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ भी की। दोनों का सत्यापन होने के बाद पुलिस लौट गई। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को अपने राज्य में दर्ज एक साइबर क्राइम मामले में देवघर के दो लोगों की संलिप्तता की आशंका थी। उसी आधार पर पुलिस टीम देवघर आई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया शुरू की। सबसे पहले टीम मोहनपुर थाना क्षेत्र पहुंची, जहां एक युवक की पहचान के लिए उसके घर और आस-पड़ोस में पूछताछ की गई।...