गोरखपुर, अक्टूबर 26 -- बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी अंतर्गत गोड़सरी गांव में 15 अक्टूबर की रात हुए जूस विक्रेता मुन्ना साहनी हत्याकांड के ग्यारह दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इसी को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कौड़ीराम-बांसगांव मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस लगातार गांव में दबिश देकर बिना सबूत युवकों को उठा रही है और पूछताछ के नाम पर पिटाई कर रही है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड के बाद पुलिस ने पांच युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पूछताछ के दौरान इन युवकों के साथ अत्याचार कर रही है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधि...