संवाददाता, मार्च 8 -- मुरादाबाद में यूपी पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर करके दो बदमाश पकड़े। ठाकुरद्वारा में डिलारी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक, लूटा लैपटॉप और असलहा बरामद किया है। थाना डिलारी के सौदासपुर निवासी कमलकांत प्रथमा यूपी ग्रामीण के बैंक जहांगीरपुर शाखा के बैंक मित्र हैं। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को सुबह करीब 9:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर मारपीट कर कमलकांत से एक लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन लूट लिया था। वारदात के बाद से डिलारी पुलिस और एसओजी टीम...