वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के अलीगढ़ में जिले के देहात इलाके के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ पशु चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को अतरौली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। इनके पैरों में गोली लगी है। आरोपी कासगंज के रहने वाले हैं। इनके साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि 20 सितंबर की रात को अतरौली क्षेत्र के गांव चपौटा में आरोपियों ने मारपीट कर भैंस चोरी की थी। इसमें मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं, 11 अक्टूबर की रात को गांव बढ़ौली क्षेत्र में ताला तोड़कर भैंस चोरी हुई। उसी रात को पालीमुकीमपुर क्षेत्र से पांच भैंस, दो कटिया चोरी हुईं। इसके बाद हरदुआगंज, दादों, छर्रा, गोधा व विजयगढ़ क्षेत्र से एक-एक भैंस, गभाना क्षेत्र से एक भैंस व एक कटिया चोरी हुईं। सभी मामलों में मुकदमा दर...