हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 7 -- यूपी के बदायूं में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर एक शातिर को धर दबोचा है। चोरी कर बैल काटने के बाद एक्शन में आई कुंवरगांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार रुपये के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। घायल तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश हाल ही में सिविल लाइंस इलाके में हुई गोवंश वध की वारदात में भी शामिल था। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और गोवध से संबंधित उपकरण बरामद किए हैं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के जंगल में खासपुर निवासी मुनेंद्र पुत्र मिलन का बैल चोरी करने के बाद गोवध की वारदात को अंजाम दिया गया था। उस घटना के बाद से पुलिस लगातार गिरोह की तलाश में...