प्रमुख संवाददाता, मई 22 -- यूपी के आगरा में पोड्या घाट के पास मंगलवार देर रात पुलिस और टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़ हुई। तीन टप्पेबाजों के पैर में गोली लगी। उनके दो साथी बाद में पकड़े गए। आरोपियों ने सुबह की सैर के समय एक बुजुर्ग को ठगा था। अंगूठी और चेन लेकर भाग गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। तक्षशिला कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय चंद्रप्रकाश के साथ 16 मई को घटना हुई थी। टप्पेबाज बाइक पर थे। पता पूछने के बहाने पहले एक ने उन्हें रोका था। शातिर के दो साथी बाद में एक-एक करके वहां आए थे। एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले ने बताया कि इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी से अहम सुराग मिले। पुलिस ने देर रात महेंद्र (जोगीपाड़ा, शाहगंज), मनोज गोस्वामी (चक्की वाली गली, शाहगंज) व हकीम गोस्वा...