पीलीभीत, नवम्बर 18 -- यूपी पुलिस को सोमवार की रात एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। लंबे समय से वांछित बदमाश को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। इस दौरान शातिर के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि यूपी में पीलीभीत के पूरनपुर के थाना घुंघचाई क्षेत्र में सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ग्राम मदारपुर के निकट संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शामिल उर्फ चुनिया पुत्र भूरा, निवासी ग्राम डगा सुखदासपुर, थाना माधोटांडा, गोली लगने से घायल हो गया। यह भी पढ़ें- करंट लगने के बाद ल...