शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से जेल भेज दिया जाएगा। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यूपी पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी शानू गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी दी गई है कि कटरा में नहर पटरी पर देर रात पुलिस और बदमाश की आमने-सामने मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर कटरा पुलिस सक्रिय हुई और रात में 12:55 बजे आरोपी दबोचा गया। मुठभेड़ के दौरान ...