बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- यूपी के बुलंदशहर में अन्तर्राजीय दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चोरी में वांछित मैनपुरी जनपद का शातिर बदमाश जितेंद्र और जीतू थाना सिकन्द्राबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात की तड़के थाना सिकन्द्राबाद पुलिस दनकौर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी समय बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके। बल्कि निजामपुर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक को तेजी से लेकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बिजलीघर के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरत...