वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 18 -- यूपी के गोरखपुर में पिपराइच में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश झीनक निषाद को चिलुआताल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सात जिले की पुलिस के अलावा एसटीएफ भी तलाश रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर चिलुआताल पुलिस ने मंगलवार की देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 105 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया। बताया जा रहा है कि वह हेरोइन की तस्करी के लिए निकला था और पुलिस ने पकड़ लिया। जंगल धूषण के हसनपुर का मूल निवासी झीनक निषाद पिपराइच थाना क्षेत्र में 15/16 सितंबर की रात हुए चर्चित दीपक हत्याकांड में वांछित चल रहा था। आरोपी पशु तस्करों को रास्ता दिखाने और पुलिस गतिविधियों की जानकारी देने का काम करता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तह...