नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- यूपी के वाराणसी में रथयात्रा चौराहे पर पुलिस से विवाद के बाद अधिवक्ता पिटाई से लहूलुहान हो गए। मामला बढ़ा तो देर रात भेलूपुर थाने पर अपराध निरीक्षक गोपाल कन्हैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर (क्राइम) गोपाल कन्हैया को निलंबित कर दिया है। दरअसल, पुलिस की पिटाई में लहूलुहान वकील की पहचान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भाई जयराज सिंह के दामाद शिवप्रताप सिंह के रूप में की गई है। गिरिराज से कनेक्शन सामने आने के बाद घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वकील शिव प्रताप सिंह पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। भीषण जाम लगा था। अधिवक्ता बाइक से चौराहे पर आगे निकलने लगे। ...